हम आपको बता देते हैं कि Sum Assured शब्द हमें जीवन बीमा के अंतर्गत देखने और सुनने को मिलता है। बीमा शब्द तो आपने जरूर सुना ही होगा क्योंकि अक्सर हमारे घरों में लोग जीवन बीमा करवाते हैं। अगर आपके घर परिवार में कोई वाहन है तो उसका भी इंश्योरेंस अवश्य होगा, क्योंकि यह सरकार द्वारा निर्धारित किया गया एक मोटर वाहन नियम है। इसीलिए कभी ना कभी आपने अपने घर परिवार में किसी सदस्य का जीवन बीमा करवाते समय सम एश्योर्ड शब्द सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सम एश्योर्ड का मतलब क्या होता है।
हम आपको बता देते हैं कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए जीवन बीमा करवाना अत्यंत आवश्यक हो गया है क्योंकि आज के समय में भागदौड़ भरी जीवनशैली और विभिन्न प्रकार के कार्यों हेतु घर से बाहर जाना होता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति के साथ दुर्घटना का होना आम बात हो चुका है। आज के समय में हर रोज सड़क हादसों में सैकड़ों की संख्या में पूरे भारत में लोगों की मौत होती है। ऐसी स्थिति में आकर आपका जीवन बीमा करवाया हुआ है, तो आपके पीछे आपके परिवार को बीमा कंपनी द्वारा हर महीने निर्धारित की गई रकम मिलती रहेगी, जिससे आपके परिवार का भरण पोषण हो सके यही वजह है कि आज के समय में लगभग सभी परिवार के सदस्य अपना जीवन बीमा करवाते हैं।
जीवन बीमा विभिन्न प्रकार के होते हैं जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा दुर्घटना बीमा और भी अनेक प्रकार के जीवन बीमा होते हैं। जीवन बीमा विशेष रूप से धनराशि के आधार पर निर्भर करते हैं। आप जितने पैसो का जीवन बीमा करवाना चाहते हैं उसके अनुसार आपको प्रीमियम करना होता है और उसी के अनुसार आपके साथ अनहोनी होने के बाद आपके परिवार को हर महीने निर्धारित पैसे दिए जाते हैं जिससे आपके छोटे बच्चों की पढ़ाई हो सकें और घर के खर्चे उठाए जा सकें। इसी बीच में एक शब्द Sum Assured जाना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि यह जीवन बीमा के अंतर्गत विशेष महत्व रखता है तो आइए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Sum Assured Meaning In Hindi 2025
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय Sum Assured सब हमें देखने और सुनने को मिलता है। अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल लाइफ इंश्योरेंस एजेंट द्वारा किया जाता है। अगर आप अभी सम एश्योर्ड को अपने लाइफ इंश्योरेंस में शामिल करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Sum Assured क्या होता है? क्योंकि अगर आप बिना इस की महत्वता को जाने इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसीलिए आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि सम एश्योर्ड क्या है? ताकि आप यह देख पाए कि क्या यह आपके हित के लिए है या नहीं!
अगर आप जीवन बीमा करवा रहे हैं, तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि जीवन बीमा करवाने के अंतर्गत सम एश्योर्ड क्या होता है? इसका अर्थ क्या है? यह किस काम का है? इससे जीवन बीमा के अंतर्गत कौन-कौन से लाभ मिलते हैं? तथा Sum Assured मेरे लिए लाभदायक है? इस बारे में आप को भलीभांति जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। अगर आप यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आसानी से आपको सम एश्योर्ड के बारे में पता चल जाएगा और आप यह भी तय कर पाएंगे कि क्या यह आपके हित के लिए है या नहीं! तो हम आपको Sum Assured के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।
Sum Assured क्या होता है?
जीवन बीमा के अंतर्गत Sum Assured का मतलब सुनिश्चित अथवा निर्धारित राशि होता है। आसान भाषा में बताएं तो सम एश्योर्ड के तहत कंपनी जीवन बीमा खरीदने वाले ग्राहक के साथ एक निर्धारित की गई राशि तय करती है। उस राशि को समय आने पर कंपनी द्वारा ग्राहक के परिवार को मुआवजा के तौर पर दिया जाता है। इससे किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सकता है। यह पहले से ही निर्धारित की हुई एक राशि होती है जिससे आपको पता चल जाता है कि यह आपके लिए कितना लाभदायक है तथा क्या यह राशि आपके बिना आपके परिवार को आर्थिक रुप से सहयोग प्रदान कर सकती है या नहीं।
Sum Assured जीवन बीमा के अंतर्गत निर्धारित की गई एकता धनराशि होती है जिसे इंश्योरेंस की भाषा में Sum Assured कहा जाता है जैसे अगर आप अपने जीवन बीमा के तहत हर वर्ष ₹5000 का प्रीमियम जीवन बीमा के तहत भरते हैं तथा निर्धारित किए गए समय जैसे कि 30 या 40 वर्ष के लिए भुगतान करते हैं, तो कितने समय बाद आप बीमा कंपनी से मुआवजा के लिए पात्र होंगे तथा आपके परिवार को कितना भुगतान किया जाएगा। इस तरह की एकता ना राशि पहले से ही तय की जाती है जो निर्धारित समय पर अथवा व्यक्ति के साथ दुर्घटना होने पर उसके परिवार को बीमा कंपनी द्वारा दी जाती है।
Also Read:-
Conclusion
आमतौर पर आज के समय में हम सभी के घर परिवार में सदस्यों द्वारा जीवन बीमा करवाया जाता है। इसका मुख्य कारण है कि बीमा धारक के साथ दुर्घटना होने के बाद उसके परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाए, जिससे उसका परिवार बिना आर्थिक स्थिति से गुजरे हुए आसानी से जीवन यापन कर सकता है। जीवन बीमा के अंतर्गत एक शब्द सम एश्योर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। यह काफी महत्वपूर्ण शब्द है जिसके बारे में आपको जानकारी पता होने चाहिए। इस बारे में जानने के बाद ही आपको इसका इस्तेमाल अपने जीवन बीमा के अंतर्गत करना चाहिए।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता चुके हैं कि सम एश्योर्ड क्या होता है? तो हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सकें।