बदलते समय के साथ लोगों की जरूरतें भी बदल जाती है और कुछ जरूरतें समय के साथ ऐसी होती है, जो आमतौर पर सभी लोगों के लिए कारगर साबित होती हैं और सभी को उसकी आवश्यकता होती है। हम बात कर रहे हैं इंश्योरेंस की। आज के समय में हमें देखने को मिलता है कि प्रत्येक व्यक्ति को इंश्योरेंस की आवश्यकता है, चाहे वह बुजुर्ग व्यक्ति हो, चाहे जवान हो, चाहे लड़की हों, चाहे महिला हो, चाहे बच्चे हो सभी को इंश्योरेंस की भली-भांति आवश्यकता है। चाहे वह किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस क्यों ना हो! बता दें कि आज के समय में लोगों की जरूरतों को देखते हुए विभिन्न प्रकार की श्रेणी के अनुसार और विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के अनुसार तरह-तरह की पॉलिसी को कैटेगरी अनुसार बनाया गया है।
वर्तमान समय में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जिसका मूल कारण है भारत में तेजी से पनप रहे नए-नए उद्योग पर नए-नए स्टार्टअप। वर्तमान समय में भारत का बीमा उद्योग काफी बड़ा हो चुका है। लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार तरह-तरह के बीमा करवाते हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद लगातार पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन इंश्योरेंस करवाता है। नियमित रूप से यातायात करने वाला व्यक्ति जीवन बीमा करवाता है। वाहन का मालिक वाहन के लिए मोटर इंश्योरेंस करवाता है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और बेहतर शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस करवाए जाते हैं। वर्तमान समय में भारत में सैकड़ों की संख्या में इंश्योरेंस कंपनियां मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक बेहतरीन बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराते हैं।
भारतीय बीमा उद्योग के अंतर्गत उपस्थित सैकड़ों की संख्या में कंपनियों में से कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने बेहतरीन बीमा पॉलिसी के लिए जानी जाती है। उसी में से एक Star Health & Allied Insurance Company है, जो विभिन्न प्रकार की हेल्थ और दूसरी सुविधाओं से संबंधित बेहतरीन पॉलिसी उपलब्ध कराती है। जिसकी वजह से यह कंपनी काफी पॉपुलर हो चुकी है। वर्तमान समय में विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन इंश्योरेंस पॉलिसी प्रस्तुत करने के कारण यह कंपनी चर्चा का विषय बनी हुई है। आज के समय की उच्च शिक्षा के लिए माता-पिता को बच्चों का भी इंश्योरेंस करवाना होता है। इसके अलावा युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए भी इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। इसी के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताते हैं।
Star Health Insurance क्या है? —
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय बीमा उद्योगों की प्रमुख कंपनी है, जो अपने बेहतरीन बीमा प्लान के लिए जानी जाती है। Star Health & Allied Insurance Limited Company ने सभी व्यक्तियों को सस्ती दरों पर स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करने के प्रयास में वर्ष 2006 में परिचालन शुरू किया था। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बीमाकर्ता को Unique Mediclaim Policies, स्वास्थ्य बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना तथा विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसियों की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा स्टार हेल्थ इंश्योरेंस भी हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए Star Cardiac Care नामक एक विशेष पॉलिसी शुरू करने वाली पहली बीमा कंपनी बन चुकी है।
Star health प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा प्लान विभिन्न तरह से उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनमें बैंकिंग माध्यम भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वर्ष 2018 – 19 के दौरान 5401 करोड रुपए का सकल लिखित प्रीमियम और 31 मार्च 2019 तक 1480 करोड़ रुपये का शुद्ध मूल्य लिखा है। आज की तारीख में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के पूरे भारत मे 10600 + कर्मचारी और 550 + शाखा कार्यालय हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ( IPO ) के लिए भी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( SEBI ) क अपना Draft Red Herring Prospectus पेश कर चुका है।
वैसे तो Star health इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए अनेक तरह के ऐसे बीमा प्लान है, जो काफी लोकप्रिय हुए हैं, लोग उनमें काफी रूचि दुखा रहे हैं। लेकिन एक बीमा प्लान ऐसा भी है जो विशेष रूप से स्कूल के विद्यार्थियों के लिए है। लोग इस बीमा पॉलिसी में रुचि दिखा रहे हैं। अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और सुरक्षित भविष्य के लिए इस प्लान को लेना चाहते हैं। तो हम आपको बता देते हैं कि युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए यह एक बेहतरीन पॉलिसी हो सकती हैं क्योंकि इस पॉलिसी के अंतर्गत स्कूल स्टूडेंट बीमा धारक की आकस्मिक मृत्यु होने पर, स्थाई विकलांगता पर, अस्पताल में भर्ती होने पर सभी खर्चों को कवर किया जाता है। इसके अलावा दुनिया में कहीं पर भी पॉलिसी धारक के हादसे का शिकार हो जाने या चोट लगने के मामले में शिक्षा अनुदान भी प्रदान की जाती है।
स्टार हेल्थ स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पात्रता —
वर्तमान समय में प्रत्येक बीमा कंपनी द्वारा प्रत्येक प्लान के अंतर्गत बीमा धारक के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर ही उस बीमा प्लान को चयन किया जा सकता है। उसी तरह Star health इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस प्लान के तहत भी कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर माता पिता अपने बच्चों के लिए एक बेहतरीन पॉलिसी का चयन कर सकते हैं। स्टार हेल्थ स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के क्या लाभ है? इस बारे में भी जानते हैं —
- स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत 3 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच के आयु वाले छात्रों को स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया गया है।
- 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु सीमा के मध्य वाले छात्रों को कॉलेज स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जा सकता है।
- इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी एवं अन्य शोध संस्थान के विद्यार्थी देखभाल बीमा प्लान का लाभ ले सकते हैं।
- स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत बीमा धारक स्कूल स्टूडेंट की मृत्यु हो जाने या स्थाई विकलांग होने पर मूल कवर के लिए ₹50000 निर्धारित किए गए हैं।
- अगर कोई कॉलेज का स्टूडेंट स्थाई विकलांगता या मृत्यु का शिकार हो जाता है, तो उसके लिए ₹100000 निर्धारित किए गए हैं।
- स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत बीमा राशि को ₹10000 से लेकर अधिकतम ₹100000 तक बढ़ाया जा सकता है।
- स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी का चयन करने से पहले संबंधित जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा नियम और शर्तों को भी जरूर पढ़ना चाहिए।
- दुर्घटना के बाद स्कूल स्टूडेंट की देखभाल के लिए ₹5000 का अस्पताल भर्ती कवर प्रदान किया जाता है।
- इस पॉलिसी के तहत कमाऊ माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु हो जाने या स्थाई विकलांगता के मामले में स्कूल स्टूडेंट को ₹5000 अनुदान राशि दी जाती है।
- स्टार हेल्थ स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस प्लान में Accidental Death और Permanent Total Disability का भी लाभ प्रदान किया जाता है।
- स्कूल स्टूडेंट के आकस्मिक चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती होने पर भी खर्च को कवर किया जाता है।
- Star health स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आकस्मिक मृत्यु को कवर किया जाता है।
- स्टार हेल्थ स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत अप्रत्याशित दुर्घटना के बाद स्थाई पूर्ण विकलांगता को भी कवर प्रदान किया जाता है।
स्टार हेल्थ स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम राशि —
किसी भी बीमा पॉलिसी का चयन करने से पहले उसकी प्रीमियम राशि का भी पता कर लेना चाहिए क्योंकि अगर आप उस निर्धारित प्रीमियम को समय पर नहीं भरेंगे, तो वह पॉलिसी आप पर किसी काम की नहीं रह जाएगी। इसीलिए आपको अपने प्रीमियम राशि के भुगतान के अनुसार ही एक बेहतरीन पॉलिसी का चयन करवाना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आप अपनी बीमा पॉलिसी के अंतर्गत जितनी अधिक सुविधाओं को ऐडऑन करवाएंगे, उसी के अनुसार आपके प्रीमियम राशि भी बढ़ जाएगी।
इसीलिए हमेशा अति आवश्यक सुविधाओं को ही बीमा पॉलिसी के अंतर्गत रखना चाहिए बाकी को निकलवा देना चाहिए! ताकि आपको प्रीमियम राशि का भुगतान भी कम करना पड़े। वैसे हम आपको बता देते हैं कि प्रीमियम राशि बीमा करता के आयु, पारिवारिक आय, परिवार की स्थिति तथा बीमा कर्ता का एड्रेस पर निर्भर करता है। आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन से भी बीमा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचकर किसी भी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम संबंधित जानकारी के तहत चेक कर सकते हैं। यह काफी आसान प्रक्रिया है किसी भी बीमा कंपनी के अंतर्गत बीमा पॉलिसी के प्रीमियम राशि की जांच करने की।
स्टार हेल्थ स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी आवेदन —
आज के समय में किसी भी प्रकार के इंश्योरेंस को लेना काफी आसान है क्योंकि हमारे आसपास अनेक सारे ऐसे लोग मिल जाते हैं। जो कि इंश्योरेंस एजेंट होते हैं, वह अपना टारगेट पूरा करने के लिए सामने से हमें इंश्योरेंस करवाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। ऐसी स्थिति में स्टार हेल्थ स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत आवेदन करना काफी आसान है। अगर आपको कोई एजेंट मिल जाता है, तो यह आपके लिए काफी आसान हो जाता है क्योंकि संबंधित पॉलिसी के अनुसार कौन-कौन सी जानकारी चाहिए? कौन कौन से दस्तावेज चाहिए तथा पॉलिसी के अंतर्गत कौन सी नियम और शर्तें निर्धारित की हुई है? यह सब जानकारी आपको इंश्योरेंस एजेंट द्वारा विस्तारपूर्वक बता दी जाती है। यह तो हुआ पहला तरीका।
अगर हम बात करें Star health स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत आवेदन करने के दूसरे तरीके की तो, दूसरे विकल्प के अंतर्गत आप अपने नजदीकी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ब्रांच विजिट कर सकते हैं। आमतौर पर भारत के सभी बीमा कंपनियों की तथा विशेष रूप से प्रचलित कंपनियों की ब्रांच आपको भारत के प्रत्येक शहर में मिल जाती है। आपको अपने शहर में भी मिल जाएगी किसी को पूछ कर आप उस ब्रांच विजिट कर सकते हैं। ब्रांच पहुंचने के बाद आपको अधिकारियों द्वारा सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बता दी जाएगी। कौन कौन से दस्तावेज चाहिए? यह भी आपको बता दिया जाएगा और आसानी से आप अपनी ब्रांच से ही अपने बच्चे के लिए स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं।
अगर हम बात करें तीसरे तरीके की तो, यह तरीका काफी आसान है। लेकिन इसके लिए आपके पास इंटरनेट वाला मोबाइल या फिर इंटरनेट से कनेक्टेड कोई डिवाइस होना चाहिए, जिसमें आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर सकें। अगर आपके पास ऐसा कोई डिवाइस है? तो आप घर बैठे ही इस पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं और यह तरीका काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले Star health इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड लिखकर सर्च करें। अब सबसे ऊपर ही कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट मिल जाएगी, उस पर क्लिक करें। अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको विभिन्न तरह के प्लान दिखाई देंगे, उनमें से स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस प्लान का चयन करके संबंधित जानकारी को दर्ज करें और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर दें।
Conclusion
Star health school student care Insurance policy आपके बच्चों के लिए एक बेहतरीन पॉलिसी साबित हो सकती है क्योंकि इसके अंतर्गत स्कूल के स्टूडेंट को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए गए हैं। विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। Star health इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड एक इंश्योरेंस कंपनी है, जो विभिन्न प्रकार के प्लान प्रस्तुत करती है, उसी कंपनी द्वारा स्कूल के स्टूडेंट के लिए एक विशेष पॉलिसी प्रस्तुत की गई है, जिसका नाम “स्कूल स्टूडेंट केयर इंश्योरेंस पॉलिसी” रखा गया है, जो कि वर्तमान समय में काफी लोकप्रिय हो रही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी Star health school student care Insurance policy के बारे में विस्तार पूर्वक बता चुके हैं। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए जरूर ही उपयोगी साबित हुई होगी! अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है? तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।