नो क्लेम बोनस क्या है? | What is NCB in Insurance in Hindi 2025?

आज के समय में बीमा insurance कितना आवश्यक हो चुका है, बीमा आपके लिए कितना जरूरी है? यह बात आप भली-भांति जानते ही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आज के समय में लगभग प्रत्येक परिवार के सदस्यों द्वारा insurance लिया जाता है, जिसमें जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा तथा वाहन बीमा भी शामिल है। जिन लोगों के पास वाहन है वे लोग भली-भांति जानते हैं कि वाहन बीमा क्या होता है और वाहन बीमा क्यों आवश्यक है? फिर भी हम आपको बता देते हैं कि भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारतीय सड़कों पर चलने वाले प्रत्येक वाहन का थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य है। अगर कोई वाहन बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है तथा बार-बार इस प्रावधान का उल्लंघन करने पर जुर्माना और जेल दोनों हो सकता है।

इसके अलावा भी दूसरे अन्य तरह के बीमा होते हैं। जिसकी वजह से वर्तमान समय में भारत का बीमा उद्योग काफी बड़ा हो चुका है। किसी भी सेक्टर में एक से अधिक कंपनियों के आने से उसे सेक्टर के अंतर्गत ग्राहकों को काफी फायदा होता है। ऐसा बीमा उद्योग में भी हो चुका है। आज के समय में भारत में सैकड़ों बीमा कंपनियां मौजूद है जो ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रकार के विकल्प और विभिन्न प्रकार के ऑफर प्रस्तुत करती है। विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है से कस्टमर को फायदा होता है और कस्टमर अपनी बेहतर सेवा के लिए उस कंपनी के पास चला जाता है। आज के समय में एक व्यक्ति के भी एक से अधिक बीमा होते हैं।

मुख्य रूप से आपको वाहन बीमा को समझना चाहिए क्योंकि इस बीमा के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के नियम लागू किए गए हैं। विभिन्न प्रकार के प्रावधान लाए गए हैं जिनमें थर्ड पार्टी बीमा आवश्यक है। उसी प्रकार अनेक सारे ऐसे विकल्प भी हैं जो आपको फायदा पहुंचाते हैं और आपको पता होना चाहिए क्योंकि अगर आपको वाहन बीमा के अंतर्गत सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लेते हैं। तो आप फायदेमंद साबित होंगे और आगे बेहतरीन पॉलिसी का चयन कर पाएंगे। साथ ही आप अपनी नई पॉलिसी पर 50% तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। दरअसल यह Discount NCB के तहत मिलता है। अगर आपको नहीं पता कि Insurance में NCB क्या होता है? तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैं।

NCB क्या होता है? (What is NCB in Insurance in Hindi?)—

बीमा के क्षेत्र में अनेक सारे ऐसे शब्द है, जिसका आपको पता होना चाहिए। अभी हम NCB की बात कर रहे हैं। तो सबसे पहले हम आपको एनसीबी की फुल फॉर्म बता देते हैं। NCB ka full form “No Claim Bonus” होता है। अब हम आपको यह भी बता देते हैं कि No Claim Bonus होता क्या है? इसका अर्थ क्या होता है? यह कब मिलता है? तो आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आपने पिछली बीमा पॉलिसी के दौरान सिर्फ एक बार क्लेम किया है या बिल्कुल भी क्लेम नहीं किया है? तो बीमा कंपनी द्वारा आपको अगली पॉलिसी में कुछ छूट प्रदान की जाती है। यह छूट 50% तक भी हो सकती है। सामान्यत यह छूट 25% से भी शुरू होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सुविधा सामान्य वाहन बीमा के अंतर्गत ही मिलती है। जब आप पिछली बीमा पॉलिसी के अंतर्गत सिर्फ एक बार या बिल्कुल भी क्लेम नहीं करते हैं, तो आपको अगली बीमा पॉलिसी के लिए कम कीमत चुकानी पड़ती है। वाहन बीमा के अंतर्गत आपको प्रीमियम राशि के अंतर्गत यह जो फायदा मिलता है, इसे ही No Claim Bonus कहते हैं। अब आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता देते हैं कि आप No Claim Bonus का फायदा केवल तभी ले पाएंगे, जब आपने अपनी पॉलिसी के अंतर्गत No Claim Bonus का एड ऑन जुड़वा रखा है। अगर आप ऐसे सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं तो अपनी पॉलिसी के अंतर्गत नो क्लेम बोनस का एड ऑन जरूर ऐड करवाएं।

अगर आप ने वर्ष 2024 में अपनी गाड़ी का बीमा करवाया है और आपने अपने गाड़ी का अच्छी तरह से ध्यान रखा है। किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आई है और आपने किसी भी टूट-फूट के लिए बीमा कंपनी को किसी भी प्रकार का Claim नहीं किया है या फिर आपने केवल एक बार ही Claim किया है? तो ऐसी स्थिति में वर्ष 2025 में आप फिर से insurance कराने जाएंगे, तो आपको नए बीमा के लिए सामान्यत 25% से लेकर 50% तक की छूट मिल जाती है। यह छूट कंपनी के आधार पर निर्भर करती है। लेकिन आपको अगले बीमा के लिए इस तरह की छूट के पात्र हो जाते हैं। इसे ही No Claim Bonus कहां जाता है जिसे हिंदी में समझे तो “claim नहीं करने का bonus” मिलना होता है।

No Claim Bonus की छूट —

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि No Claim Bonus के अंतर्गत आप जितने ज्यादा समय तक क्लेम नहीं करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा No Claim Bonus के आधार पर अगले बीमा पॉलिसी में छूट मिलेगी। इस बात का विशेष ध्यान रखना है और इसी तरह से आप अगर ध्यान रखते हुए पॉलिसी का चयन करेंगे। तो अवश्य ही आपको अच्छा और बेहतरीन फायदा होगा। अगर आप लगातार दूसरे वर्ष भी अपनी पॉलिसी के तहत किसी भी प्रकार का कोई भी क्लेम नहीं करते हैं। तो आपको अगले बीमा Policy में अधिक छूट मिल जाती है। इसी तरह आप जितने अधिक समय तक क्लेम नहीं करेंगे। उसी तरह आप को अधिक से अधिक प्रीमियम राशि पर discount मिल जाएगा छूट मिल जाती है। No Claim Bonus के के रूप में मिलने वाली इस छूट का प्रतिशत इस प्रकार है—

      समयावधिछुट
1 वर्ष25%
2 वर्ष25%
3 वर्ष35%
4 वर्ष45%
5 वर्ष50%
उससे भी ज्यादा50%

अगर आपके कार की बाजार कीमत ₹500000 है। यानी कि इंश्योरेंस के अंतर्गत आपके कार का IDV ₹500000 निर्धारित किया गया है, तो उसका insurance लेने के लिए आपको ₹16000 प्रीमियम चुकाना होगा। अब अगर आपने इस वर्ष किसी भी प्रकार का कोई भी क्लेम नहीं किया है या अधिकतम एक बार ही क्लेम किया है। तो ऐसी स्थिति में जब आप अगले वर्ष अपने वाहन का insurance करवाएंगे, तब आपको उस इंश्योरेंस के प्रीमियम पर 25% की छूट मिल जाती है। यह छूट No Claim Bonus के अंतर्गत आती है आंकड़ों की बात करें, तो अगले वर्ष आपको 16000 में से 25% कम देना होगा यानी कि ₹4000 का आपको यहां पर फायदा हो जाता है और आपको केवल ₹12000 का ही भुगतान करना पड़ता है।

इसी प्रकार अगर आपने पिछले 5 वर्षों के अंतराल में किसी भी प्रकार का कोई भी क्लेम नहीं किया है या प्रत्येक वर्ष के अंतराल में केवल एक बार क्लेम किया है। तो ऐसी स्थिति में आपको 50% छुट के भी हकदार हो जाते हैं। अगर आप 5 वर्ष के बाद अपने वाहन का बीमा ले रहे हैं और उसकी प्रीमियम राशि ₹16000 निर्धारित की गई है। तो अब आपको यहां पर 50% का Discount मिल जाता है और अब आपको केवल ₹16000 के आधे पैसे यानी ₹8000 ही देने होते हैं। तो यहां पर आप देख सकते हैं कि आपको कितना बड़ा discount मिल गया है और इसी प्रकार आप अपने प्रत्येक वाहन पर Discount प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि भले ही आप 5 या 6 वर्ष से अधिक तक claim नहीं करते हैं। लेकिन आपको 50% से अधिक discount नहीं मिलेगा। नहीं पॉलिसी के दौरान अगर आपने कोई claim नहीं किया है तो No Claim Bonus आपके आगे की policy वाली अवधि के लिए खत्म हो जाता है। लेकिन आगे फिर किसी साल के द्वारा अगर आपने Claim नहीं किया है, तो उसके बाद की अवधि में फिर आप नो क्लेम बोनस का फायदा उठा सकते हैं। इस तरह से यह प्रक्रिया चलती रहती हैं। लेकिन No Claim Bonus का फायदा उठाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपकी policy में No Claim Bonus का Add-On Cover है या नहीं। अगर नहीं है तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकते।

No Claim Bonus कैसे काम करता है? —

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि No Claim Bonus Protector एक प्रकार की सहायक बीमा पॉलिसी होती है। इसे Insurance की भाषा में Add On insurance कहते हैं इस असुविधा को कोई भी बीमा धारक Comprehensive Insurance के साथ‌ सहायक बीमा सुरक्षा के रूप में खरीदा जा सकता है। हालांकि इस सुविधा के लिए भी कुछ पैसे देने होते हैं।‌ यह पैसे अलग से तो नहीं देने होते हैं। लेकिन आपके Premium के अंदर ही जोड़ दिए जाते हैं यानी कि आपका Premium बढ़ जाता है फिर भी आपको इस तरह की जरूरी सुविधाओं को अपने पॉलिसी में जरूर ऐडऑन करवाना चाहिए।

अगर आपने अपने बीमा पॉलिसी के अंतर्गत नो क्लेम बोनस प्रोटक्शन कवर को जुड़वा रखा है और उसके बाद बीमा अवधि के दौरान एक प्रेम करते हैं या एक भी क्लेम नहीं करते हैं, तो आपको नो क्लेम बोनस का फायदा मिलता है। इसका लाभ आप अपने वाहन के अगले इंश्योरेंस कराते समय उठा सकते हैं। अगले insurance घर आते समय प्रीमियम राशि के अंतर्गत आपको निर्धारित वर्ष के अनुसार छूट प्रदान कर दी जाती हैं, जिससे आपकी प्रीमियम राशि कम हो जाती है और आप आसानी से प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकते हैं। यह एक अतिरिक्त फायदा है जो आपको आसानी से मिल जाता है। No Claim Bonus Protector को नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर के नाम से जाना जाता है।

नो क्लेम बोनस प्रक्रिया वाहन insurance के तहत राउंडिंग मेथड के आधार पर कार्य करती है, जिसमें आप जितने वर्ष तक लगातार एक भी क्लेम नहीं करेंगे या केवल एक ही काम करेंगे उसी के अनुसार समयावधि के आधार पर निर्धारित प्रतिशत जुड़ते रहते हैं। यह प्रतिशत आपके वाहन के लिए अगले वर्ष लेने वाले इंश्योरेंस पर मिल जाते हैं। यह आंकड़ा 25% से लेकर 50% के बीच होता है यानी आप को कम से कम 25% का डिस्काउंट मिल जाता है और अधिकतम आप 50% का भी डिस्काउंट ले सकते हैं। इस बात से आप समझ सकते हैं कि आपको यहां पर कितना बड़ा फायदा हो रहा है। लेकिन नो क्लेम बोनस का Add On लेने पर आपके मुख्य बीमा Premium पर 5 से 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है।

NCB के नियम और शर्तें —

अभी तक हमने आपको No Claim Bonus से जुड़ी बात बोल और जरूरी जानकारी दी है जिसमें विशेष रूप से फायदे की बातें की गई है। लेकिन अब आपको इस सुविधा को प्राप्त करने से पहले No Claim Bonus से जुड़े कुछ जरूरी नियम और शर्तों के बारे में भी जान लेना चाहिए। ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी ना हो तथा लाभ के चक्कर में आप कहीं नुकसान करके ना बैठ जाए, तो आइए No Claim Bonus के नियम और शर्तों के बारे में जानते हैं —

  • यहां पर हम आपको एक बात आसान भाषा में बता देते हैं कि अगर आप 1 वर्ष में अधिकतम एक बार ही क्लेम करते हैं तभी आपको फायदा मिलता है। एक बार से अधिक बार क्लेम करने के बाद आप इस लाभ के पात्र नहीं रहेंगे। आपको No Claim Bonus नहीं मिलेगा।
  • अगर आपने अगले वर्ष अपने बीमा पॉलिसी को 90 दिन के अंदर रिन्यु नहीं करवाया है, तो आपके बीमा पॉलिसी पर मिलने वाला No Claim Bonus एक्सपायर हो जाएगा। उसकी वैधता खत्म हो जाएगी, जिसके बाद आप No Claim Bonus का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
  • यहां पर हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी बता देते हैं कि अगर आपको No Claim Bonus के पात्र हैं और अगले वर्ष बीमा कंपनी बदलते हैं, तब भी आप No Claim Bonus के हकदार होते हैं।
  • अगले वर्ष बीमा पॉलिसी को रिन्यू करवाते समय अगर आप कंपनी बदलते हैं तो No Claim Bonus का लाभ लेने के लिए संबंधित प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • Own Damage cover कांप्रिहेंसिव इंश्योरेंस के साथ ही मिल सकता है। इसलिए No Claim Bonus का फायदा आपको सिर्फ Own Damage cover पर क्लेम में मिलता है।
  • No Claim Bonus प्रोटेक्शन कवर एड ऑन थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ नहीं मिलता, क्योंकि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ Own Damage cover का फायदा भी नहीं मिलता है।
  • अगर आपके पास पहले Comprehensive Insurance था और अब आप Third Party Insurance ले रहे हैं, तो No Claim Bonus Protector आपको नहीं मिल सकता है।

FAQ:-

Q:1. बीमा में एनसीबी का अर्थ क्या है?

Ans: बीमा में एनसीबी का अर्थ पॉलिसीधारक को बीमा कंपनी द्वारा दी जाने वाली छूट होती है, जो पॉलिसीधारक बीमा अवधि के दौरान दावा नहीं करते हैं।

Q:2. स्वास्थ्य बीमा में एनसीबी लाभ क्या है?

Ans: जब कोई पॉलिसीधारक अपनी बीमा अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं करता है तो बीमा कंपनी उसे नो क्लेम बोनस नामक लाभ प्रदान करती है। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला यह लाभ बीमा धारकों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है।

Q:3. एनसीबी कितने समय तक चलती है?

Ans: देखा जाए तो एनसीबी का समय 2 साल तक रहता है। यदि कोई व्यक्ति इससे अधिक समय तक बिना बीमा के रहते हैं तो नई पॉलिसी लेने पर कोई छूट नहीं मिलती है।

निष्कर्ष

NCB यानी No Claim Bonus होता है। दरअसल यह एक प्रकार की ऐसी सुविधा है, जो आपको सामान्य रूप से वाहन बीमा के अंतर्गत मिलती है। अगर आपने अपने वाहन बीमा के अंतर्गत पिछले बीमा में किसी भी प्रकार का क्लेम नहीं किया है या फिर केवल एक बार ही क्लेम किया है तो ऐसी स्थिति में आपको अगले प्रीमियम पर कंपनी द्वारा 25% से लेकर अधिकतम 50% तक की छूट दी जाती है। लेकिन इसके लिए आपको अपनी पॉलिसी का चयन करते समय NCB के विकल्प को ऐडऑन करवाना होता है।

NCB कैसे काम करता है? और इसका फायदा कैसे मिलता है। इस बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है। अगर आप इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे तो आप NCB के विषय में पूरी जानकारी आसान भाषा में प्राप्त कर लेंगे हमें उम्मीद है। यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी? अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी के बारे में पता चल सकें।

Leave a Comment