बीमा कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए गए इंश्योरेंस की अलग-अलग अवधि होती है। बीमा खरीदते समय आपको long time और short time insurance में अंतर अवधि का निर्धारण करना होता है। हालांकि हेल्थ इंश्योरेंस और वाहन इंश्योरेंस की अवधि 1 साल की ही होती है। जबकि दूसरी तरफ लाइफ इंश्योरेंस की अवधि लंबी होती है। Long Term के इंश्योरेंस का क्या फायदा होता है और छोटी अवधि की इंश्योरेंस का क्या फायदा है। इसका जिक्र हम नीचे करने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Long Term Insurance और Short Term Insurance में अंतर क्या है? इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
Long time insurance क्या होता है?
ऐसा बीमा जिसकी अवधि 15 से 20 साल या इससे अधिक होती है उसे लंबी अवधि इंश्योरेंस कहते हैं। जीवन बीमा खरीदते समय मुख्य रूप से आपको लंबी अवधि इंश्योरेंस प्रदान करवाया जाता है। Long time insurance खरीदने के कई प्रकार के फायदे भी होते हैं। लंबी अवधि का इंश्योरेंस खरीदने से आपको ब्याज अधिक मिलता है। जीवन बीमा किसे व्यक्ति परिपक्वता और मृत्यु लाभ के साथ-साथ बचत के रूप में भी खरीदना है। अतः यदि आप लंबे समय का बीमा खरीदते हैं, तो ऐसे में आपको ज्यादा ब्याज मिलता है।
Short time insurance क्या होता है?
ऐसा इंश्योरेंस जिसकी अवधि छोटी हो उसे छोटी अवधि इंश्योरेंस कहते हैं। उदाहरण के तौर पर वाहन Insurance, Health Insurance, मोबाइल या अन्य प्रोडक्ट के इंश्योरेंस जिन की अवधि मुख्य तौर पर 1 साल की होती है। कई बार 2 साल तक का बीमा भी मिल जाता है। इस प्रकार के इंसुरेंस को छोटी अवधि इंश्योरेंस के तहत रखा जाता है। Short time insurance जिसमें परिपक्वता लाभ नहीं मिलता है और यहां पर ब्याज मिलने का कोई सवाल पैदा नहीं होता है। Short time insurance मुख्य रूप से सिर्फ दुर्घटना से होने वाली क्षति की पूर्ति करने के लिए खरीदे जाते हैं।
छोटी अवधि के Life Insurance
कई प्रकार की बीमा कंपनियां छोटी अवधि का लाइफ इंश्योरेंस यानी कि 2 या 3 साल का लाइफ इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है। इस प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस को खरीदने की बजाय लंबी अवधि का Life Insurance खरीदना चाहिए। वह से 3 साल या 5 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस जिसने छोटी अवधि के लाइफ इंश्योरेंस की श्रेणी में माना जाता है। इस प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस को खरीदने से आपको कोई भी प्रकार का राइडर खरीदने का मौका नहीं मिलता है। साथ ही साथ इस प्रकार के इंश्योरेंस के माध्यम से ब्याज बहुत ही ज्यादा कम मिलता है। अतः परिपक्वता लाभ भी कम मिलता है
लंबी अवधि इंश्योरेंस और छोटी अवधि इंश्योरेंस में अंतर
इंश्योरेंस छोटी अवधि और लंबी अवधि दोनों प्रकार के होते हैं। छोटी अवधि के इंश्योरेंस और लंबी अवधि के इंश्योरेंस में क्या अंतर होता है। इसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैंः
- छोटी अवधि का इंश्योरेंस जो 12 महीने की अवधि का होता है या इससे कम अवधि का होता है। जबकि दूसरी तरफ लंबी अवधि का इंश्योरेंस 10 साल 15 साल या इससे अधिक अवधि का होता है।
- छोटी अवधि के इंश्योरेंस मुख्य रूप से वाहन इंश्योरेंस के तौर पर उपलब्ध करवाए जाते हैं, तो दूसरी तरफ लंबी अवधि के अंदर है। जो जीवन बीमा के तौर पर उपलब्ध करवाए जाते हैं।
- छोटी अवधि के इंश्योरेंस के प्रीमियम की लागत कम होती है। जबकि दूसरी तरफ लंबी अवधि के इंश्योरेंस के प्रीमियम अधिक आते हैं।
- छोटी अवधि का इंश्योरेंस मुख्य तौर पर हेल्थ इंश्योरेंस या वाहन इंश्योरेंस जिसमें ब्याज और परिपक्वता लाभ नहीं मिलता है। दूसरी तरफ लंबी अवधि के जीवन बीमा के तौर पर उपलब्ध कराए जाते हैं। जिसमें ब्याज और परिपक्वता लाभ दोनों प्रदान कराए जाते हैं।
- छोटी अवधि के इंश्योरेंस जिन्हें हर साल नवीनीकरण के रूप में रिन्यू करवाना होता है तो दूसरी तरफ लंबी अवधि के इंसुरेंस जिसे एक बार करवाने के पश्चात परिपक्वता तक सिर्फ भी मेंबर के रिन्यू करना ही होता है।
- छोटी अवधि के इंश्योरेंस में प्रतिवर्ष प्रीमियम में बदलाव होता रहता है। दूसरी तरफ लंबी अवधि के इंश्योरेंस में एक बार इंश्योरेंस खरीदते समय प्रीमियम फिक्स हो जाता है, तो उसके पश्चात कोई बदलाव नहीं होता है।
- छोटी अवधि के इंश्योरेंस में कोई भी प्रकार का राइडर खरीदने का मौका नहीं मिलता है जबकि लंबी अवधि के इंश्योरेंस में राइडर खरीदने का मौका भी मिलता है।
निष्कर्ष
इंसुरेंस खरीदते समय अवधि का चयन करना होता है। लेकिन कई ऐसे इंश्योरेंस होते हैं। जिसमें छोटी अवधि ही मिलती है। उनको शार्ट टर्म इंश्योरेंस कहां जाता है। शार्ट टर्म इंश्योरेंस और लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस दो अलग-अलग प्रकार के होते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Short time insurance और Long time insurance के अंतर के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है। तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है।